सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक हुई. आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी विद्यालयों की स्थिति की जानकारी ली. किसी विद्यालय के 100 मीटर की दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों के आसपास सघन छापेमारी अभियान चला कर मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर रिपोर्ट मांगने की बात कही. कहा कि यह सुनिश्चित करना सभी शैक्षणिक संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके आसपास ऐसा कोई अवांछनीय गतिविधि न हो. स्वास्थ्य व औषधि नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी दवा दुकानों की जानकारी ली. उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगा होना अनिवार्य है. उन्होंने ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि जिन दुकानों में अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को यह निर्देशित किया कि समय-समय पर दवा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाये, ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि दवाओं की बिक्री पारदर्शी ढंग से की जा रही है या नहीं. उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. उन्होंने सभी विभागों से सामूहिक प्रयास की अपेक्षा जताते हुए निर्देश दिया कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए समर्पित भावना से कार्य करें. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व ड्रग्स कंट्रोल विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें