सिमडेगा. केलाघाघ डैम परिसर में नागपुरी कलाकारों व मीडिया क्रिएटरों की बैठक सह वनभोज का आयोजन सत्या महतो व अरुण कुमार की अगुवाई में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी प्रताप रंजन ज्ञानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य युवा आयोग के सदस्य विशाल तिर्की एवं ओड़िशा के अजीत एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के गायकों, वादकों, नृत्य समूहों के कलाकारों समेत सोशल मीडिया के सभी कलाकार उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य बताते हुए सत्या महतो ने कहा कि जिले में प्रतिभा के धनी कलाकारों की कमी नहीं है. जरूरत है, उन्हें अवसर और सम्मान की. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी कलाकारों के प्रति हमारे हृदय में बहुत सम्मान है. आप न केवल कला की प्रस्तुति कर हैं, बल्कि कला संस्कृति को बचा रहे हैं. आप सभी का समाज के बीच बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में हमेशा समाज को सही दिशा देने से संबंधित रचनात्मक कार्य और अपनी संस्कृति को बचाने से संबंधित सामग्री का निर्माण कर सोशल मीडिया में डालें. ऐसी आपत्तिजनक सामग्री को कभी न डालें, जिससे कि आप किसी कानूनी अड़चन में पड़ जायें. प्रशासन आप सभी कलाकारों का सम्मान करने में कभी पीछे नहीं रहेगा. विशाल तिर्की ने कहा कि कलाकारी की ऊंचाई में पहुंचने के लिए सुविधाएं पाने के लिए जिन मार्गों पर आपको चलना है, वह मार्ग विभाग से होकर गुजरते हैं. विभागों में आपका काम कहीं नहीं रुके और आपके हित के काम हों इसके लिए सार्थक प्रयास किया जायेगा. अजीत एक्का ने कहा कि सोशल मीडिया सामग्री निर्माण या किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए मैं हमेशा आपकी सहायता करने के लिए तैयार रहूंगा. वरिष्ठ कलाकार जाफर खान ने कहा कि नागपुरी गीत संगीत को ऊंचाई में पहुंचाने के लिए पुराने कलाकारों ने बड़ा योगदान दिया है. बैठक को जगदीश बड़ाइक, राम नायक, उर्मिला मुंडा आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में कलाकारों के सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए लोक कलाकारों व कला निर्माता संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सत्या महतो, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को बनाया गया. वरिष्ठ कलाकार जाफर खान, लालधन नायक, राम नायक, जगदीश बड़ाइक , बनफुल नायक, काशी लाल नायक और जगरनाथ राम को संरक्षक तथा उपस्थित सभी कलाकारों को सदस्य बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें