समाज को सही दिशा देने का काम करें : एसडीओ

बैठक सह वनभोज का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 10:02 PM
an image

सिमडेगा. केलाघाघ डैम परिसर में नागपुरी कलाकारों व मीडिया क्रिएटरों की बैठक सह वनभोज का आयोजन सत्या महतो व अरुण कुमार की अगुवाई में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी प्रताप रंजन ज्ञानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य युवा आयोग के सदस्य विशाल तिर्की एवं ओड़िशा के अजीत एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के गायकों, वादकों, नृत्य समूहों के कलाकारों समेत सोशल मीडिया के सभी कलाकार उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य बताते हुए सत्या महतो ने कहा कि जिले में प्रतिभा के धनी कलाकारों की कमी नहीं है. जरूरत है, उन्हें अवसर और सम्मान की. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी कलाकारों के प्रति हमारे हृदय में बहुत सम्मान है. आप न केवल कला की प्रस्तुति कर हैं, बल्कि कला संस्कृति को बचा रहे हैं. आप सभी का समाज के बीच बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में हमेशा समाज को सही दिशा देने से संबंधित रचनात्मक कार्य और अपनी संस्कृति को बचाने से संबंधित सामग्री का निर्माण कर सोशल मीडिया में डालें. ऐसी आपत्तिजनक सामग्री को कभी न डालें, जिससे कि आप किसी कानूनी अड़चन में पड़ जायें. प्रशासन आप सभी कलाकारों का सम्मान करने में कभी पीछे नहीं रहेगा. विशाल तिर्की ने कहा कि कलाकारी की ऊंचाई में पहुंचने के लिए सुविधाएं पाने के लिए जिन मार्गों पर आपको चलना है, वह मार्ग विभाग से होकर गुजरते हैं. विभागों में आपका काम कहीं नहीं रुके और आपके हित के काम हों इसके लिए सार्थक प्रयास किया जायेगा. अजीत एक्का ने कहा कि सोशल मीडिया सामग्री निर्माण या किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए मैं हमेशा आपकी सहायता करने के लिए तैयार रहूंगा. वरिष्ठ कलाकार जाफर खान ने कहा कि नागपुरी गीत संगीत को ऊंचाई में पहुंचाने के लिए पुराने कलाकारों ने बड़ा योगदान दिया है. बैठक को जगदीश बड़ाइक, राम नायक, उर्मिला मुंडा आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में कलाकारों के सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए लोक कलाकारों व कला निर्माता संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सत्या महतो, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को बनाया गया. वरिष्ठ कलाकार जाफर खान, लालधन नायक, राम नायक, जगदीश बड़ाइक , बनफुल नायक, काशी लाल नायक और जगरनाथ राम को संरक्षक तथा उपस्थित सभी कलाकारों को सदस्य बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version