सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में विकास योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मजदूरों ने बताया कि संवेदक द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही है. विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है. श्री सिंह ने कहा कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की जायेगी तथा इस मामले में कार्रवाई की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा प्रखंड में कई विद्यालय भवन का निर्माण हो रहा है, जिसमें मजदूरों का शोषण हो रहा है. मौके पर सुमन देवी, संध्या देवी, प्रतिमा कुमारी, साबे देवी, सुकांति कुजूर, बिरसा लोहार, दिनेश बड़ाइक, जगेश्वर महतो, अनूप मिंज, रातू सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें