Home झारखण्ड सिमडेगा पत्नी के साथ छेड़खानी से आहत युवक ने दोस्त की हत्या कर शव को फेंक दिया था

पत्नी के साथ छेड़खानी से आहत युवक ने दोस्त की हत्या कर शव को फेंक दिया था

0
पत्नी के साथ छेड़खानी से आहत युवक ने दोस्त की हत्या कर शव को फेंक दिया था

सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के बसेरकोचा जंगल से 12 जून को बरामद हुए एक अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मो अर्शी के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पहचान सुशील बाः (उम्र 43 वर्ष, निवासी गिरजाटोली, बांसपहाड़) के रूप में की. हत्या के आरोपी पीतांबर लोहरा (पिता- सोहराय लोहरा, निवासी बांसपहाड़) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीतांबर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी, एक हरे रंग की साड़ी का टुकड़ा, दो बांस की बनी झोरी और एक हीरो कंपनी की साइकिल बरामद की गयी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक सुशील बाः उसका दोस्त था. पांच जून की रात सुशील ने आरोपी की पत्नी दुलारी देवी उर्फ दुल्लो के साथ छेड़खानी की थी. इस घटना से आहत पीतांबर ने छह जून की रात शराब पीने के बाद नीमटोली पुल के पास सुशील पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को प्लास्टिक बोरे में बांध कर साइकिल पर लाद कर बसेरकोचा जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया गया था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version