Sita Soren vs Irfan Ansari: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जामताड़ा में बड़े अंतर से पिछड़ीं, इरफान अंसारी ने बनाई बढ़त

Sita Soren vs Irfan Ansari Election Result: हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा की उम्मीदवार सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा सीट पर इरफान अंसारी से पिछड़ गईं हैं. जानें क्या है डिटेल.

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 1:08 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू सोरेन जामताड़ा विधानसभा सीट पर बड़े अंतर से पिछड़ गईं हैं. संताल परगना की इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहीं सीता सोरेन को अब तक 17,241 वोट मिले हैं. इस सीट पर इरफान अंसारी को अब तक 31,736 वोट मिल चुके हैं. इस तरह कांग्रेस के विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीता सोरेन पर 14,495 वोटों की बढ़त बना ली है. इस सीट पर तीसरे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के तरुण कुमार गुप्ता हैं. उनको अब तक 794 वोट मिले हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पारिवारिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली सीता मुर्मू सोरेन पहली बार अपनी पारंपरिक सीट जामा को छोड़ जामताड़ा से चुनाव लड़ीं. चार राउंड की मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें वह बड़े अंतर से पिछड़ गईं हैं. हालांकि, इस विधानसभा सीट पर 19 राउंड की गिनती के बाद अंतिम परिणाम जारी होंगे. इसके पहले उन्होंने दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में उनको हार का मुंह देखना पड़ा था.

जामताड़ा में सीता सोरेन, डॉ इरफान अंसारी समेत कुल 13 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. इस विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों से लगातार कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. वर्ष 2009 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को जीत मिली थी. इसके पहले वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कभी भाजपा का विधायक नहीं चुना.

जामताड़ा विधानसभा सीट पर लड़ रहे थे ये 13 उम्मीदवार

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
आरिफ अंसारीबसपा
इरफान अंसारीकांग्रेस
लखनलाल मंडलसीपीआईएम
सीता मुर्मूभाजपा
अहमद हुसैनझारखंड पीपुल्स पार्टी
कुलदीप यादवहिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी (डेमोक्रेटिक)
तरुण कुमार गुप्ताझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
बालेश्वर मंडलएनसीपी
अकबर अंसारीनिर्दलीय
मुकेश मुर्मूनिर्दलीय
रियाज अहमदनिर्दलीय
शत्रुघ्न पंडितनिर्दलीय
सुजीत दासनिर्दलीय
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version