जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की फाइल कहां तक बढ़ी है, इसकी समीक्षा होगी : रामदास सोरेन

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मंत्री बनने के बाद शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने डोबो पुल के पास उनका गर्मजोशी अभिनंदन किया. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाया. मंत्री रामदास सोरेने सर्वप्रथम कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर गये.

By Dashmat Soren | August 31, 2024 8:43 PM
an image

जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के लिए प्रयास हो रहे हैं, फाइल कहां तक बढ़ी है, इसकी समीक्षा की जायेगी. उक्त बातें नवनियुक्त उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को कही. वे घोड़ाबांधा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राज्यपाल के अधीन आता है. इसके लिए सरकार से नाम मांगे गये थे, जो भेज दिया गया है. इस संबंध में अब तक क्या किया है, इस पर विभागीय अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे.इससे पूर्व हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल होने और शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को शहर पहुंचे रामदास सोरेन का निवास स्थान घोड़ाबांधा पहुंचने पर में भव्य स्वागत किया गया. पारंपरिक तौर पर ढोल नगोड़े की थाप के बीच पैर धोकर उनका स्वागत प्रवेश घर में कराया गया. मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी कम समय मिला है, बावजूद इस समय का सदुपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि जल संसाधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक रखी है. समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण योजना, अधूरे वैसे काम को देखेंगे, जो कम से कम समय में पूरा हो सके. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिलने पर मंत्री रामदास सोरेन ने मलाल जताते हुए कहा कि इसके क्या कारण है, इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच क्या तालमेल की कमी है, इस पर भी ध्यान देंगे.

जगह-जगह पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मंत्री बनने के बाद शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने डोबो पुल के पास उनका गर्मजोशी अभिनंदन किया. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाया. मंत्री रामदास सोरेने सर्वप्रथम कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर गये. यहां उन्होंने शहीद निर्मल महतो को नमन व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.उलियान से वे सीधे साकची स्थित जिला संपर्क कार्यालय पहुंचे. यहां भारी संख्या में पहुंचे नेता व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया. साथ ही उनका जय जयकार किया. मंत्री रामदास सोरेन ने यहां पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत व उनका आभार जताया. इसके बाद वे साकची मुख्य गोलचक्कर के समीप बिरसा मुंडा पार्क गये. यहां उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के चरणों में नतमस्तक हुए. स्मारक समिति के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया. साकची के बाद वे घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास में पहुंचे. जहां पार्टी के कार्यकर्ता व उनके परिजनों से आतिशबाजी के बीच फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया.

भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों को विस्थान-पलायन के मजबूर किया

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने मंत्री बनने के बाद भाजपा के खिलाफ जमकर खरी-खोटी कही. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद सर्वाधिक समय तक यहां भाजपा सत्ता में रही. लेकिन भाजपा ने कभी झारखंडियों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया. बल्कि यहां के लोगों को उनके जमीन से बेदखलकर रोजी-रोजगार की तलाश में पलायन करने के लिए मजबूर किया. अब जब यहां भाजपा सत्ता से बाहर है तो हेमंत सोरेन की अगुवाई में चल रही सरकार पर तरह-तरह की आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने से झामुमो पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि पार्टी अपने जगह पर मजबूती से खड़ाहै. झामुमो पूरी दमखम के साथ भाजपा को विधानसभा चुनाव में टक्कर देगा. भाजपा का कोल्हान में काबिज होने का सपना को कभी पूरा होने नहीं दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version