दो अलग-अलग दुर्घटना में छात्र सहित तीन घायल

लोहरदगा गुमला मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे में देर शाम को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में छात्र सहित तीन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:26 PM
an image

सेन्हा. लोहरदगा गुमला मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे में देर शाम को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में छात्र सहित तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो को रेफर किया गया. दुर्घटना थाना क्षेत्र के अमन चौक सेन्हा तथा भड़गांव बाजार के समीप देर शाम को हुआ था.जानकारी के अनुसार बताया जाता है.कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दे कर लोहरदगा से घर लौट रहा छात्र का स्कूटी जे एच 08 जी 1781 अनियंत्रित हो विपरीत दिशा में खड़ी ट्रक चालक को धक्का मारा जिसे चालक व छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.जबकि दूसरा घटना भड़गांव बाजार के समीप अनियंत्रित हो टीवीएस मोटरसाइकिल जे एच 01एफ ई 5978 का चालक गिर कर जख्मी हो गया.तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में भर्ती कराया गया तथा मोटरसाइकिल चालक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. वहीं पहली घटना में घायल की पहचान सेन्हा निवासी उस्मान अली के 40 वर्षीय वाहन चालक पुत्र साकिर अंसारी तथा छात्र का पहचान इचरी निवासी पतेश्वर उरांव के 17 वर्षीय पुत्र पंकज उरांव के रूप में किया गया.दोनों घायलों को सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक डॉ श्रेया प्रसाद ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया.जबकि दूसरे घटना में घायल महुआडांड निवासी अमल टोप्पो को गिरने से सिर में चोट आयी है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version