Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम बंदगांव में पीएलएफआइ के दो गुटों में फायरिंग, दो उग्रवादियों की मौत

बंदगांव में पीएलएफआइ के दो गुटों में फायरिंग, दो उग्रवादियों की मौत

0
बंदगांव में पीएलएफआइ के दो गुटों में फायरिंग, दो उग्रवादियों की मौत

बंदगांव.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में फूलझरी नदी किनारे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के दो गुटों में हुई गोलीबारी में दो उग्रवादियों की मौत हो गयी. सूचना पाकर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस पहुंची और दोनों उग्रवादी परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान देसी पिस्टल, गोली, मोबाइल, लेवी रसीद आदि बरामद किये हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. एसपी के अनुसार, बंदगांव थाना को सूचना मिली कि फूलझरी नदी के किनारे दो शव पड़े हैं. पुलिस ने अभियान चलाकर सत्यापन किया. दोनों के शवों की पहचान हुई. एसपी ने कहा कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो गुटों में विवाद के बाद गोलीबारी हुई. दोनों मृतक का आपराधिक इतिहास है. बताया जा रहा है कि पीएलएफआइ संगठन के कुछ लोग अलग गुट बनाने में लगे थे. इसे लेकर संगठन में विवाद हुआ.

मृत उग्रवादी

1. परवेल सांडी पूर्ति, ग्राम- बारी माइलडीह, थाना- बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), इसके खिलाफ बंदगांव थाने में तीन मामले दर्ज.

2. आशिक तांती उर्फ गुलटु (28), ग्राम- मुरुमबुस, थाना- बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), इसके खिलाफ बंदगांव थाने में दो मामले दर्ज.

सर्च अभियान में बरामद सामान

1. एक देसी पिस्टल (मैगजीन सहित)

2. पिस्टल की एक जिंदा गोली (7.65 केएफ लिखा)3. 12 बोर की दो जिंदा गोली

4. तीन मोबाइल फोन5. पीएलएफआइ की लेवी रसीद

6. काले रंग का पिट्ठू बैग7. 402 रुपये नकद व अन्य सामग्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version