केंदुझर : 27 हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ की फसल रौंदी, आक्रोश

हाथियों को खदेड़ने में वन विभाग नाकाम. किसानों ने नुकसान फसल का मुआवजा मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:41 PM
feature

प्रतिनिधि, जैंतगढ़ मयूरभंज जिला के केंदुझर सीमावर्ती क्षेत्र में सप्ताह भर से 27 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा . दर्जनभर से अधिक गावोंं में हाथियों का उत्पात जारी है. शाम ढलते ही झुंड जंगल से गाव की ओर रुख करते हैं. बगान में लगे आम व कटहल नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं खेतों में लगी गरमा धान को भी हाथी खाकर व रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं. अबतक 20 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी गरमा धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिये हैं. पिछले चार दिनों में मयूरभंज के पातु नदी पार कर आये हाथियों के झुंड ने बनिका और टियांसपोसी गांव में कई एकड़ धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. शनिवार की रात झुंड ने कटुलिकाना गांव में 20 एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. फसल नुकसान होने वाले किसानों में विजय महंत, चक्रधर महंत, शंभुनाथ महंत, गौतम महंत, शरत महंत, अर्थतारण महंत, रमेश चंद्र महंत, युवराज महंत, भुकबंधु महंत, भक्तिबंधु महंत, बनमाली महंत, उषामणि महंत, ए सिंह एवं विकास मुंडा शामिल हैं. हाथियों को भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. इसे लेकर किसानों में वन विभाग के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को शीघ्र विभागीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version