पश्चिमी सिंहभूम में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक जांच एवं परीक्षा 21 से, अपना शेड्यूल यहां चेक करें

Home Guard Recruitment: पश्चिमी सिंहभूम में गृह रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक जांच और परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. अलग-अलग प्रखंड के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर बुलाया गया है. अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा हैं, तो यहां चेक कर लें कि आपको किस दिन फिजिकल टेस्ट और परीक्षा के लिए जाना है.

By Mithilesh Jha | July 20, 2025 7:21 PM
an image

Home Guard Recruitment in West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले में गृह रक्षकों भर्ती के लिए नये सिरे से नामांकन शुरू हो रहा है. इसके लिए जिला स्कूल मैदान-चाईबासा (चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास) में शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा की तारीख जारी कर दी गयी है. यह भी बता दिया गया है कि किस दिन किस प्रखंड के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. किस दिन कितने से कितने रोल नंबर वालों की परीक्षा होगी यह भी बता दिया गया है. बताया गया है कि 21 जुलाई 2025 को खूंटपानी प्रखंड, 22 जुलाई 2025 को झींकपानी और नोआमुंडी प्रखंड और 23 जुलाई 2025 को कुमारडुंगी एवं मंझारी प्रखंड के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय इस और परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के क्रमांक इस प्रकार हैं.

21 जुलाई 2025 : खूंटपानी प्रखंड

  • सुबह 06:00 बजे : रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक
  • सुबह 07:00 बजे : रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100400 तक
  • सुबह 08:00 बजे : रोल क्रमांक- 100401 से रोल क्रमांक- 100600 तक
  • सुबह 09:00 बजे : रोल क्रमांक- 100601 से रोल क्रमांक- 100800 तक
  • सुबह 10:00 बजे : रोल क्रमांक- 100801 से रोल क्रमांक- 101034 तक

22 जुलाई 2025 : झींकपानी प्रखंड

  • सुबह 06:00 बजे : रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक
  • सुबह 07:00 बजे : रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100400 तक
  • सुबह 08:00 बजे : रोल क्रमांक- 100401 से रोल क्रमांक- 100600 तक
  • सुबह 09:00 बजे : रोल क्रमांक- 100601 से रोल क्रमांक- 100729 तक

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

22 जुलाई 2025 : नोआमुंडी प्रखंड

  • सुबह 10:00 बजे : रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक
  • सुबह 11:00 बजे : रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100294 तक

23 जुलाई 2025 : कुमारडुंगी प्रखंड

  • सुबह 06:00 बजे : रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक
  • सुबह 07:00 बजे : रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100466 तक

23 जुलाई 2025 : मंझारी प्रखंड

  • सुबह 08:00 बजे : रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक
  • सुबह 09:00 बजे : रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100400 तक
  • सुबह 10:00 बजे : रोल क्रमांक- 100401 से रोल क्रमांक- 100600 तक
  • सुबह 10:00 बजे : रोल क्रमांक- 100601 से रोल क्रमांक- 100720 तक

अभ्यर्थियों से की गयी है ये अपील

गृह रक्षक नव नामांकन के सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे प्रखंडवार निर्धारित तिथि को रोल क्रमांक के अनुसार तय समय पर परीक्षा स्थल (जिला स्कूल मैदान, चाईबासा) पहुंच जायें. शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए प्रखंडवार निर्धारित तिथि एवं समय सीमा के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Flood: साहिबगंज में मंडराया बाढ़ का खतरा, हर घंटे 1 सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23-24 जुलाई के लिए जारी किया Red Alert

लातेहार के स्कूल में यौन शोषण मामले में सरकार पर भाजपा का हमला, कहा- अफसर करेंगे कोर्ट का काम?

श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version