Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम Jharkhand Naxal News: कोल्हान में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक का फिश प्लेट उखाड़ा, ट्रेनों का परिचालन ठप

Jharkhand Naxal News: कोल्हान में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक का फिश प्लेट उखाड़ा, ट्रेनों का परिचालन ठप

0
Jharkhand Naxal News: कोल्हान में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक का फिश प्लेट उखाड़ा, ट्रेनों का परिचालन ठप

राधेश सिंह, मनोहरपुर (चाईबासा) : कोल्हान में भाकपा माओवादियों के बंद असर दिखने लगा है. नक्सलियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित करने के उद्देश्य से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रैक से फिश प्लेट उखाड़ दिया है. जिससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. यात्री और गुड्स ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई है. घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की बतायी जा रही है. हालांकि सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं.

नक्सलियों ने बीच पटरी पर लगाया बैनर

नक्सलियों ने मनोहरपुर-जराइकेला के थर्ड रेल लाइन के पोल संख्या 378/35 ए और 378/31 ए-35 ए के बीच पटरी पर बैनर भी लगा दिया है. जिसमें उनलोगों ने कोल्हान प्रमंडल में नक्सली बंद को सफल बनाने का अह्वान किया है. ये बैनर दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा लगाया गया है. जहां लिखा है कोल्हान सारंडा में पुलिसिया नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई 2024 को आहूत एकदिवसीय बंद को सफल बनाएं. घटना के बाद सुरक्षा बलों के जवान अलर्ट मोड पर हैं.

पहले से ही सरकारी संपत्तियों के नुकसान की जतायी जा रही थी आशंका

गौरतलब है नक्सलियों के द्वारा पहले ही सरकारी संपत्तियों के नुकसान पहुंचाने की आशंका जतायी जा रही थी. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय (स्पेशल ब्रांच) ने अलर्ट जारी किया था. झारखंड के डीजीपी ने नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया था, ताकि नक्सली अपने किसी मंसूबे में सफल नहीं हो.

नक्सलियों ने पुलिस के अभियान के खिलाफ बुलाया है बंद

उल्लेखनीय है कि कोल्हान प्रमंडल बंद की घोषणा दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने की थी. इसमें उसने लिखा था कि ऑपरेशन कगार के तहत ट्राइजंक्शन पोड़ाहाट, कोल्हान और सारंडा के वन क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोवाद, लिपुंगा में कई हत्याएं हो चुकी है. इन्हीं हत्या की घटनाओं के खिलाफ कोल्हान- प्रमंडल बंद किया गया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियार के साथ टीएसपीसी के 7 उग्रवादी अरेस्ट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version