Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम Jharkhand News: सरकारी आवास में मृत मिले सोनुआ के बीडीओ गिरिवर मिंज, शव को गढ़वा भेजा गया

Jharkhand News: सरकारी आवास में मृत मिले सोनुआ के बीडीओ गिरिवर मिंज, शव को गढ़वा भेजा गया

0
Jharkhand News: सरकारी आवास में मृत मिले सोनुआ के बीडीओ गिरिवर मिंज, शव को गढ़वा भेजा गया
चाईबासा सदर अस्पताल में हुआ गिरिवर मिंज का पोस्टमार्टम. जोबा माझी, डीसी और एसपी पहुंचे. फोटो : प्रभात खबर

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गिरिवर मिंज की शुक्रवार को सरकारी आवास में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बीडीओ का शव बाथरूम के बाहर जमीन पर पीठ के बल मिला. उनके माथे से खून निकल रहा था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-17-at-9.12.42-AM.mp4

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गिरिवर सिंह के सिर में चोट की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर में चोट की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर में चोट के निशान दिख रहे हैं. शनिवार को सिंहभूम की सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता जोबा माझी और डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गिरिवर मिंज को श्रद्धांजलि दी.

  • गढ़वा के जमोटी गांव निवासी गिरिवर मिंज अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे
  • सिर से खून निकल रहा था, पुलिस को वॉश बेसिन में उल्टी के निशान मिले
  • एसडीओ की उपस्थिति में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • पत्नी के फोन करने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने घर जाकर स्थिति देखी

बाथरूम के बाहर वॉश बेसिन में थे उल्टी के निशान

पुलिस के मुताबिक, बाथरूम के बाहर वॉश बेसिन में उल्टी के निशान हैं. गिरिवर मिंज गढ़वा जिला के भंडरिया थानांतर्गत जमोटी गांव के निवासी थे. वह जून, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

सदर अस्पताल में दिवंगत बीडीओ गिरिवर मिंज को दी गई श्रद्धांजलि. फोटो : प्रभात खबर

सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी सोनुआ पहुंचे

सूचना मिलने पर शुक्रवार को ही अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी संजय कुमार नायक आवास पहुंचे थे. एसडीओ रीना हांसदा ने सोनुआ पहुंचकर जानकारी ली. गोइलकेरा बीडीओ विवेक कुमार व गुदड़ी बीडीओ रितिक कुमार भी पहुंचे थे.

एसडीओ की मौजूदगी में हुआ बीडीओ का पंचनामा

एसडीओ की उपस्थिति में सोनुआ पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उनके शव को गढ़वा भेज दिया गया. शुक्रवार को बीडीओ गिरिवर मिंज कार्यालय नहीं गये थे. दोपहर में पत्नी ने एक कर्मचारी को फोन करके बताया कि बीडीओ कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं.

Also Read

पश्चिमी सिंहभूम में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा में झामुमो कार्यकर्ता पर फायरिंग, घायल, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Trending Video

https://www.youtube.com/watch?v=6-2NBIvWLb0
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version