Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम west singhbhum news : रेलवे की लोडिंग क्षमता बढ़ाने, मालगाड़ियों का परिचालन कर रेवेन्यू जुटाने पर जोर

west singhbhum news : रेलवे की लोडिंग क्षमता बढ़ाने, मालगाड़ियों का परिचालन कर रेवेन्यू जुटाने पर जोर

0
west singhbhum news : रेलवे की लोडिंग क्षमता बढ़ाने, मालगाड़ियों का परिचालन कर रेवेन्यू जुटाने पर जोर

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभागार में बुधवार को रेल मंडल के प्रमुख माल ढुलाई उपभोक्ता, कंपनियों के वरीय अधिकारियों व रेल अधिकारियों के बीच बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने की. इसका उद्देश्य रेलवे की लोडिंग क्षमता बढ़ाने, अधिक माल गाड़ियों का परिचालन कर अधिक से अधिक रेवेन्यू जुटाना था. इसके साथ रेल मंडल की माल ढुलाई की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं, चक्रधरपुर रेल मंडल में माल लदान क्षमता व अधिक मालगाड़ियों को चलाने पर जोर दिया गया.

रेपिड लोडिंग सिस्टम लगाने का निर्णय

इस दौरान रेल मंडल में लोडिंग बढ़ाने के लिये सरडेगा के महानदी कोल फिल्ड (एमसीएल) में रेपिड लोडिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया. जिससे कम समय में तेजी से व अधिक रैक में कोयले का लदान होगा. नोवामुंडा व डांगुवापोसी में यार्ड रिमॉडलिंग का काम जल्द पूरा किया जायेगा. जिससे नोवामुंडी में मालगाड़ियों को इंजन बदलने की परेशानी दूर होगी. रेल मंडल के सभी लोडिंग प्वाइंट में वागन का भार मापने वाली मशीन वे-ब्रिज लगायी जायेगी. जिससे मालगाड़ियों की ओवरलोडिंग का पता चलेगा और ओवर लोडिंग जैसी समस्या पूरी तरह से दूर हो जायेगी. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अवनीश आदि मौजूद थे.

रेलवे ने मार्च तक दिया कंपनियों को बकाया भुगतान का निर्देश

रेलवे ने मार्च तक सभी कंपनियों को अपनी बकाया राशि का भुगतान करने व लेखा-जोखा तैयार करने का आवश्यक निर्देश दिया है. रेलवे ने कंपनियों को बकाया राशि से जुड़ी तमाम कागजात प्रस्तुत किये हैं. वहीं ऐसी भी कंपनियां हैं जिनकी राशि रेलवे के पास जमा हैं. दोनों की कंपनियों को अपना लेखा-जोखा क्लीयर करने का निर्देश दिया है.

हर तीन माह में होगी बैठक

रेलवे की क्षमता व कंपनियों की समस्या को दूर करने के लिये हर तीन माह में माल लदान ग्राहकों के साथ रेलवे की बैठक होगी. जिससे कंपनियों की समस्या को दूर कर रेलवे में माल ढुलाई में तेजी लायी जायेगी.

बैठक में प्रमुख कंपनियों के ये अधिकारी हुए शामिल मेसर्स रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड, मेसर्स जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, मेसर्स डालमिया सीमेंट लिमिटेड, मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मेसर्स फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मेसर्स नोवोको विस्टा कॉर्प लिमिटेड, मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड, मेसर्स महानदी कोलफील्ड लिमिटेड और मेसर्स स्टील अथॉरिटी इंडिया आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version