
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में महिला दिवस पखवाड़ा के पांचवें दिन बुधवार को जागृति केंद्र में पुष्प रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में रेल मंडल की महिला रेलकर्मियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में महिला रेलकर्मियों ने महिला सशक्तिकरण पर कई आकर्षक रंगोली बनायी और समाज को रंगोली के जरिये नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया. रंगोली में बताया कि नारी ही समस्त जीवन का मूल है. नारी जीवन दायिनी है. अपने परिवार को देखभाल व सहायता प्रदान करती है. प्रतियोगिता में संकेत व दूरसंचार विभाग की आकांक्षा गुड़िया व कविता कुमारी, शीर्षा व स्मिता, ओनिला व शिल्पी, अभियंत्रण विभाग की शीतल व अनुपमा व स्वास्थ्य विभाग की मंजू तिर्की व संगीता समूह ने भाग लिया. इस मौके पर रेलवे अस्पताल की चिकित्सक डॉ नंदिनी, मोनालिसा भट्टाचार्य, रीनाबाला साहू, टोनी रॉडरीक आदि मौजूद थीं. 11 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल में महिला दिवस समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह होगा. समारोह में प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आज
महिलाओं को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए रेलवे कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें चक्रधरपुर में कार्यरत सभी विभागों की महिलाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गयी है.
महिला सशक्तिकरण पर वॉकथॉन 10 को
महिला दिवस को लेकर 10 मार्च को चक्रधरपुर स्टेशन में वॉकथॉन का आयोजन किया जायेगा. सुबह 7 बजे महिला रेलकर्मी व शहर की महिलाएं वॉकथॉन में शामिल होंगी और महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी. वॉकथॉन रेलवे स्टेशन से शुरू किया जायेगा, जो चिल्ड्रेन पार्क होते हुये बर्टन लेक तक जायेगा. यहां वॉकथॉन को विश्राम दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है