Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम Manoharpur News : ग्रामीणों को वन पट्टा दे सरकार, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन : कोड़ा

Manoharpur News : ग्रामीणों को वन पट्टा दे सरकार, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन : कोड़ा

0
Manoharpur News : ग्रामीणों को वन पट्टा दे सरकार, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन : कोड़ा

प्रतिनिधि, मनोहरपुर

वन पट्टा अधिकार सह घंटा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार को भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में हुआ. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी द्वारा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. कार्यक्रम में मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासियों को व युवाओं को रोजगार और रोजगार भत्ता के नाम पर धोखा दिया है. सरकार बनने के बाद पांच लाख नौकरी का झूठा वादा किया और वनपट्टा देने के नाम पर यहां के वनों में रह रहे गरीब आदिवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है.

श्री कोड़ा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार और मनोहरपुर की पूर्व विधायक सह वर्तमान सांसद जोबा माझी ने चुनाव के समय वन पट्टा, जल, जंगल, जमीन के नाम पर वोट मांगा, जीत भी गयीं. लेकिन अपना वादा पूरा नहीं कीं. हेमंत सोरेन सीएम भी बने, अब फिर से चुनाव आ गया, पर आज तक गरीबों को वन पट्टा नहीं दिया. अगर सरकार ग्रामीणों को वन पट्टा नहीं देगी, तो हम सभी और उग्र आंदोलन करेंगे. आने वाले चुनाव में गरीबों को धोखा देने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे. ग्रामीणों को हक मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

एक माह में नहीं मिला वन पट्टा, तो घेरेंगे डीसी कार्यालय : गीता

वहीं, कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि अगर एक महीने में ग्रामीणों को वन पट्टा का हक नहीं मिला, तो हम डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे. चुनाव के समय जेएमएम की सरकार ने वन पट्टा दिलाने, जल जंगल, जमीन में हक देने की बात कह कर चुनाव तो जीत गयी और जीतने के बाद ग्रामीणों को भूल गयी, अब सिर्फ अपना घर भरने में लग गयी. मनोहरपुर से जोबा माझी कई बार चुनाव जीतीं, पर आज तक न तो ग्रामीणों को वन पट्टा का हक मिला और न ही ग्रामीणों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार. हमारी लड़ाई ग्रामीणों के हक के लिए है, जबतक ग्रामीणों को हक नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस सरकार का झूठा वादा नहीं चलेगा.

ग्रामीणों ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र से प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली

कार्यक्रम को सारंडा और मनोहरपुर के विभिन्न गांवों से आये मुंडाओं ने भी संबोधित करते हुए झामुमो सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र से प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली. जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मौके पर राजा सुरीन, शिवा बोदरा, इंद्रजीत समद, भातुराम संडिल, सन्नी लुगुन, सुरेश साह, स्वरुप पति, बहनु तिर्की, संतोष तिवारी, रोबी लकड़ा, राजकुमार लोहार, सन्नी गुप्ता, शिवनाथ महतो, संजय सिंह, भरत महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version