Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम west singhbhum news : छोटानागरा जंगल से 5-5 किलो के तीन आइइडी बरामद

west singhbhum news : छोटानागरा जंगल से 5-5 किलो के तीन आइइडी बरामद

0
west singhbhum news : छोटानागरा जंगल से 5-5 किलो के तीन आइइडी बरामद

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानगरा थानांतर्गत वनग्राम व बाबूडेरा जंगल से गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने 5-5 किलो के तीन आइइडी (बम) बरामद किया. उक्त बम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 4 मार्च, 2025 को गुप्त सूचना पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा व जराइकेला थाना सीमावर्ती जंगल में प्रारंभ किया. इस अभियान के दौरान छोटानागरा थाना अंतर्गत वनग्राम व बाबू डेरा के जंगल से नक्सलियों द्वारा लगाये गये बम को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सली विरोधी अभियान जारी है. अभियान दल में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर की 203 और 209 बटालियन सीआरपीएफ 134 व 193 बटालियन के जवान शामिल रहे. वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version