Home Badi Khabar Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

0
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में सोमवार को एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीरामपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एमआईडीसी इलाके में हुई घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की यह घटना एमआईडीसी (MIDC) इलाके में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में घटित हुई. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया था.


आसमान में छाया काले धुंए का गुबार

वायरल वीडिया में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग की लपटें इतनी भीषण थी कि आसमान में धुंए का गुबार छा गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां ने फोम के इस्तेमाल से आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version