इन इलाकों में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए रायगढ़, रत्नागिरी, गोंदिया, चंद्रपुर, भंडारा और गढ़चिरोली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गर्जन और चमक के साथ अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की भविष्यवाणी की गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान घर के अंदर रहने और सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरी होने पर बाहर जाएं.
स्कूलों की छुट्टी
खराब मौसम को देखते हुए पालघर जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन (26 जुलाई) के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है. इसकी जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने बताया कि मौसम की चेतावनी के कारण यह फैसला लिया गया है.
इन इलाकों में भी अलर्ट
आईएमडी के वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया है कि पुणे के आसपास के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नाशिक के घाट क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई बांधों से पानी के बढ़ते प्रवाह को देखते हुए बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की चेतावनी जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन को नदी के स्तर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़े: Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर देश ने किया शूरवीरों को सलाम, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़े: CJI BR Gavai: रिटायरमेंट के बाद नहीं लूंगा कोई सरकारी पद… मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने दिया बड़ा बयान