उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज, कहा- कर रहे सत्ता जिहाद

Uddhav Thackeray Slams Amit Shah: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर शनिवार को जमकर हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | August 3, 2024 7:37 PM
an image

Uddhav Thackeray Slams Amit Shah: उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने पूणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बता दिया. ठाकरे ने कहा, अमित शाह अहमदशाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं. उन्होंने आगे कहा, शाह सत्ता जिहाद कर रहे हैं.

आज से अमित शाह को अब्दाली बोलूंगा

उद्धव ठाकरे ने पूणे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी ने सत्ता जिहाद शुरू किया है. उन्होंने सत्ता जिहाद का मतलब भी समझाया. कहा- सत्ता जिहाद मतलब, सरकार बनाने के लिए इंसान चुराना. उन्होंने कहा, शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिंदू नहीं होते. शाह पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा, आपने विश्वासघात किया है.

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी बोला हमला

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, अब लड़ाई मैदान में है, मैंने मुंबई में कहा था ‘या तो मैं रहूं या आप रहें’. कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है. लेकिन, आप ढेले को चुनौती नहीं देते हैं, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना पड़ता है. आप इतने बड़े नहीं हैं कि मैं चुनौती दे सकूं. हमें यह समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और वे (देवेंद्र फडणवीस) कौन हैं. मैं सुसंस्कृत महाराष्ट्र हूं और आप लुटेरों का समूह हैं.

मलबे में ढूंढ रहे जिंदगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version