Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला का 22वां दीक्षांत समारोह 20 जून को मनाया जायेगा. इसे लेकर एनआइटी राउरकेला में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उदय ए काओले मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त, एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा एनआइटी राउरकेला के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यम वर्चुअल माध्यमों से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.
डिजीलॉकर की सुविधा की जायेगी प्रदान
2065 स्नातकों को दी जायेंगी डिग्रियां
इस वर्ष संस्थान 2065 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान करेगा. शैक्षणिक उत्कृष्टता के सम्मानस्वरूप, संस्थान वर्ष 2024 के टॉपर्स को आठ संस्थान स्वर्ण पदक, छह एंडोमेंट स्वर्ण पदक, सात एंडोमेंट पुरस्कार और स्नातक बैच के शाखा टॉपर्स को 59 रजत पदक प्रदान करेगा. इसके साथ ही, एनआइटी राउरकेला उन विशिष्ट पूर्व छात्रों को भी सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है और समाज पर व्यापक प्रभाव डाला है.
इन पूर्व छात्रों को मिलेगा वर्ष 2024 का डिस्टिंग्विश्ड एलुम्नाई अवॉर्ड
प्रदान की जाने वाली डिग्रियां
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी-टेक) :
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बी-आर्क) :
बी-टेक व एम-टेक ड्यूल डिग्री :
एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस (पांच वर्षीय) :
मास्टर ऑफ साइंस (एम-एससी) :
मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) :
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) :
मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम-टेक) :
मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (रिसर्च) :
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) :
कुल : 2065B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है