Rourkela News: आम जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही केंद्र सरकार : कांग्रेस

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला गया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 6, 2025 11:28 PM
feature

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में गुरुवार की शाम संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें कांग्रेस के दो विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं ने योगदान दिया था. यह जुलूस सेक्टर-19 गजपति मार्केट से शुरू होकर आम बागान मार्केट से होते हुए रिंगरोड के किनारे स्थित महात्मा गांधी पार्क के समक्ष संपन्न हुआ. यह जुलूस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास व प्रभारी अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर रघुनाथपाली विधानसभा अंचल में निकाला गया था.

लोगों को उनके अधिकारों के बारे में किया जागरूक

इस जुलूस में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा नीत सरकार आम जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है तथा पूंजीपतियों का हित साधने का काम कर रही है, इससे पूरे देश की जनता को अवगत कराने तथा संविधान की रक्षा को लेकर कांग्रेस के सांसद तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में देश भर में संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. इस रैली के माध्यम से लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला गया.

दो विधायकों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिया योगदान

इस मशाल जुलूस में प्रदेश उपाध्यक्ष व अताबिरा के पूर्व विधायक संतोष सिंह सलूजा, राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का, लक्ष्मीपुर विधायक पवित्र भाई, राजकिशोर षाड़ंगी, लक्ष्मीधर सिंह, अनिमा मिंज, देवव्रत बिहारी, रश्मि पाढ़ी, साबिर हुसैन, वारियम सिंह, ज्ञानेंद्र दास, गणेश प्रधान, बीएन पटनायक, गोपाल दास,संतोष बिस्वाल, आशीष मोहंती, सरोज लेंका, नचिकेता महापात्र, सुूदन तांती, डेविड राव, सुशील किंडो, प्रबोध दास, राजेश टोप्पो, इजाज अख्तर, आदेश सुना, मनु सामल, रघुनाथ दास, प्रफुल्ल प्रधान, धुषा नायक, विश्वनाथ बारिक, विनोद तांती, विनोद राउत, रमेश गुप्ता, रंजीता मल्लिक, शेख समीम, मो इकराम हक, रानी महाकुड़, झरना त्रिपाठी, रुखसाना बेगम, अनिल विशोई, धरमा नायक व अन्य शामिल थे.

कांग्रेस के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने पर हुआ मंथन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version