Home Rajya ओडिशा Rourkela News: एचआइएल को लेकर उत्साह चरम पर, उद्घाटन मैच के सभी नि:शुल्क टिकट सोल्ड आउट

Rourkela News: एचआइएल को लेकर उत्साह चरम पर, उद्घाटन मैच के सभी नि:शुल्क टिकट सोल्ड आउट

0
Rourkela News: एचआइएल को लेकर उत्साह चरम पर, उद्घाटन मैच के सभी नि:शुल्क टिकट सोल्ड आउट

Rourkela News: बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की वापसी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. सिर्फ एक सप्ताह में हॉकी प्रेमियों को दुनिया के सबसे बड़े बिरसा मुंडा स्टेडियम में वैश्विक हॉकी का नजारा देखने का मौका मिलेगा. सात साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही इस लीग में देश-विदेश के कई अनुभवी और उभरते खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता को लेकर जिले के दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. जिसमें शुरुआती दिन के सभी टिकट बिक गये हैं, जो जिले के लोगों का हॉकी के प्रति प्रेम साबित करता है.

टिकट नि:शुल्क, लेकिन बुकिंग अनिवार्य

अब एचआइल के हर मैच का लुत्फ दर्शक नि:शुल्क उठा सकेंगे. हालांकि टिकटों की बुकिंग अनिवार्य है. दर्शक ””टिकटजीनी”” वेबसाइट के माध्यम से आरक्षित टिकट लेकर स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. दर्शक गेट नंबर-2 और 6 से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे, जो पहले पहुंचेगा, उसे पसंदीदा सीट मिल सकती है. इस प्रतियोगिता को कई चैनलों और कई भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जायेगा, ताकि देशभर के हॉकी प्रेमी हर मैच का लुत्फ उठा सकें. दूरदर्शन, डीडी स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क-सोनी टेन-1, 3 और 4 सहित डिजिटल मीडिया भारत के नये ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और वेव्स पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. 16 से अधिक कैमरे ड्रोन शॉट्स, गोलपोस्ट कैमरे, खिलाड़ियों के क्लोज-अप के साथ विस्तृत मैच कवरेज प्रदान करेंगे.

रंगारंग उद्घाटन समारोह से होगी शुरुआत

प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बनाने के लिए उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, रैपर किंग और श्यामक डावर डांस ग्रुप कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. माना जा रहा है कि दर्शकों ने इस रोमांचक मनोरंजन का आनंद लेने के लिए टिकट बुक करा लिये हैं. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version