Rourkela News: वन विभाग ने छह शिकारियों को किया गिरफ्तार, हथियार, बंदर की खाल व हिरण की सींग बरामद

Rourkela News: बणई वन अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय छह शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार व अन्य सामान जब्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:16 AM
an image

Rourkela News: बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से सक्रिय शिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को वन विभाग ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गुरुवार सुबह व्यापक स्तर पर चले छापेमारी अभियान में बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों से पांच देशी बंदूक, बंदर की खाल, हिरण की सींग, शिकार के जाल, तीर-धनुष, बारूद, अफीम की गोलियां, मोर के पंख, घी, दो मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की गयी. इस शिकार में शामिल छह लोगों को वन विभाग के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार भी किया है.

35 वनकर्मी लगातार बनाये हुए थे नजर

वन विभाग की ओर से पिछले तीन महीनों से इन अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. खुफिया रिपोर्ट के तहत इनकी अवैध गतिविधियों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया. डीएफओ ललित कुमार पात्रा के नेतृत्व में लगभग 35 वनकर्मियों की टीम इस कार्रवाई में शामिल थी.

कार्रवाई को दिया जायेगा विस्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version