Rourkela News: बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से सक्रिय शिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को वन विभाग ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गुरुवार सुबह व्यापक स्तर पर चले छापेमारी अभियान में बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों से पांच देशी बंदूक, बंदर की खाल, हिरण की सींग, शिकार के जाल, तीर-धनुष, बारूद, अफीम की गोलियां, मोर के पंख, घी, दो मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की गयी. इस शिकार में शामिल छह लोगों को वन विभाग के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार भी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें