Bhubaneswar News: खरगे और राहुल ने भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया

Bhubaneswar News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में पार्टी के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकें की.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 12:00 AM
an image

Bhubaneswar News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा के पार्टी नेताओं को राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का स्पष्ट संदेश दिया. खरगे और गांधी ने यहां ‘संविधान बचाओ समावेश’ को संबोधित करने के तुरंत बाद राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकें कीं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए. पहली बैठक में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों ने भाग लिया, जबकि दूसरी बैठक में ओडिशा के कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस ने लगभग चार दशक तक ओडिशा पर शासन किया, लेकिन यह वर्ष 2000 से राज्य की सत्ता से बाहर है.

राज्य इकाई के भीतर अंदरूनी कलह पर चिंता जतायी

राहुल गांधी और खरगे का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

इससे पहले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का शुक्रवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. गांधी और खरगे हवाई अड्डे से सात किलोमीटर की यात्रा करके बरमुंडा मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचे. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख भक्त चरण दास सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. पुलिस ने भुवनेश्वर में कांग्रेस की रैली के मद्देनजर यात्रियों के लिए यातायात परामर्श जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version