Bhubaneswar News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा के पार्टी नेताओं को राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का स्पष्ट संदेश दिया. खरगे और गांधी ने यहां ‘संविधान बचाओ समावेश’ को संबोधित करने के तुरंत बाद राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकें कीं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए. पहली बैठक में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों ने भाग लिया, जबकि दूसरी बैठक में ओडिशा के कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस ने लगभग चार दशक तक ओडिशा पर शासन किया, लेकिन यह वर्ष 2000 से राज्य की सत्ता से बाहर है.
संबंधित खबर
और खबरें