Farm Pond Scheme: जंगल, पहाड़ और आदिवासी बहुल ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में लोग धान सहित विभिन्न प्रकार की मौसमी फसलें उगाते हैं. सिंचाई के लिए खेती वाली जमीन पर खेत तालाब (फार्म पौंड) खोदे जा रहे हैं. यह किसानों की आजीविका में सुधार करते हुए भू-जल के स्तर को नियंत्रित करने और मिट्टी संरक्षण में विशेष रूप से मददगार बन रहा है.
सुंदरगढ़ के 17 प्रखंडों में चलाया जा रहा खेत-तालाब कार्यक्रम
खेत-तालाब कार्यक्रम सुंदरगढ़ जिले के सभी 17 प्रखंडों में चल रहा है. इसके लिए ओडिशा खनिज असर क्षेत्र विकास निगम (ओम्बाडसी) वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. यह परियोजना बागवानी निदेशालय और मृदा संरक्षण एवं जलग्रहण विकास निदेशालय के तहत कार्यान्वित की जा रही है. विभागीय अधिकारी मैदानी सर्वेक्षण के बाद लाभुकों को खेत-तालाब निर्माण के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.
17 प्रखंडों में अब तक बनाये जा चुके हैं 262 खेत तालाब
सुंदरगढ़ जिले में अब तक 262 खेत तालाब बनाये जा चुके हैं. इनमें 238 परियोजनाएं ओडिशा के बागवानी निदेशालय के अधीन हैं, जबकि 24 परियोजनाएं मृदा संरक्षण और जलग्रहण विकास निदेशालय के अधीन हैं. इसके लिए ओम्बाडसी ने वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है.
अनियमित मानसून से बाधित होता है कृषि कार्य
जलवायु परिवर्तन के कारण अक्सर मानसून में अनियमित बारिश होती है. जितनी बारिश होती है, उसका सारा पानी नदियों और समुद्रों में बह जाता है. दूसरी ओर जनसंख्या वृद्धि के कारण भू-जल का उपयोग भी बढ़ रहा है.
विशेषज्ञ दे रहे भू-जल स्तर बढ़ाने का सुझाव
इस समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए विशेषज्ञ भू-जल स्तर को बढ़ाने का सुझाव दे रहे हैं. इसे देखते हुए ओम्बाडसी फंड की मदद से विभिन्न खनन प्रभावित जिलों में खेत तालाबों, धान बांधों और सौर ऊर्जा संचालित गहरे कुओं के साथ जल संचयन परियोजनाएं की जा रहीं हैं.
क्या कहते हैं योजना के लाभुक
मेरे पास पांच एकड़ जमीन है. पहले सिंचाई सुविधाओं के अभाव में अच्छी खेती नहीं हो पाती थी. अब खेत में तालाब खोदकर विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर रही हूं. इससे होने वाली आय के कारण घर परिवार अच्छा से चल रहा है. खेत में तालाब होने के कारण खेत की भूमि को हर समय पानी मिलता रहता है. मैं विभिन्न फसलें बेचकर प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक कमाती हूं.
संयुक्ता पटेल, मंगसपुर, टांगरपाली ब्लॉक, सुंदरगढ़, ओडिशा
क्या है खेत तालाब योजना?
सिंचाई के लिए खेती वाली जमीन पर खेत तालाब (फार्म पौंड) खोदे जा रहे हैं. यह किसानों की आजीविका में सुधार करते हुए भू-जल के स्तर को नियंत्रित करने और मिट्टी संरक्षण में विशेष रूप से मददगार बन रहा है.
सुंदरगढ़ जिले में कितने प्रखंडों में चल रही है योजना?
सुंदरगढ़ जिले के सभी 17 प्रखंडों में खेत तालाब योजना चल रही है. अब तक 262 खेत तालाब बनाये जा चुके हैं.
किन-किन विभागों के अधीन हैं योजनाएं?
सुंदरगढ़ जिले की 238 योजनाएं बागवानी निदेशालय के अधीन हैं. 24 योजनाएं मृदा संरक्षण और जलग्रहण विकास निदेशालय के अधीन हैं.
खेत तालाब योजना के लिए पैसे कौन उपलब्ध करा रहा?
ओडिशा में शुरू हुई महत्वाकांक्षी योजना खेत तालाब योजना के लिए ओम्बाडसी ने वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है.
Also Read
नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, कहा-कलिंग पुरस्कार को समर्थन जारी रखे
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, 18 जिलों के लिए येलो वर्निंग जारी
Trending Video
Jharkhand News : संताली भाषा के डिजिटल युग में नई छलांग, लांच हुई संताली विक्शनरी
Jharkhand News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से असम में बसे आदिवासियों को एसटी सूची में शामिल करने की मांग
Jharkhand News : खेत-खलियान, नदी, जंगल व पर्वत पर आधारित गीतों व नृत्यों से सजी शाम
Jharkhand News : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 401 नगाड़ों की थाप से संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेब-2024 का आगाज