राजस्थान में फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन ले उड़े चोर, वीडियो देखकर हो जाएंगे दंग

चोरों ने एटीएम में रखे 30 लाख रूपये कैश की चोरी कर ली. इससे पहले भी चोरों ने इसी तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अरैन और रूपनगढ़ में एटीएम मशीन के लूट में एक जैसा ही तरीका लगाया गया है.

By Pritish Sahay | January 27, 2023 2:13 PM
an image

राजस्थान में एटीएम मशीन चोरी का नया सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला अजमेर का है. जहां चोरों ने पूरी एटीएम मशीन उखाडकर उसमें रखी नकदी लूट ली. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने एक मोटी जंजीर से पहले एटीएम मशीन को बांधा, इसके बाद शायद किसी वाहन से खींचकर उसे गिरा दिया. चोरों ने एटीएम में रखे 30 लाख रूपये कैश की चोरी कर ली. इससे पहले भी चोरों ने इसी तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अरैन और रूपनगढ़ में एटीएम मशीन के लूट में एक जैसा ही तरीका लगाया गया है. ऐसे में पुलिस को शक है यह एक ही गिरोह का काम हो सकता है. बता दें, एक एटीएम से 8 लाख रुपये और दूसरे से 30 लाख की चोरी की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version