Kal Ka Mausam : राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर हैं. कई जगह जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी अनेक जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
31 जुलाई और 1 अगस्त को होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से 31 जुलाई को जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी-अतिभारी बारिश हो सकती है. अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होगी जबकि शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत रहेगी.
3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं होगी भारी बारिश
दो अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश
गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिली. कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश शाहपुरा (जयपुर) में 156.0 मिलीमीटर दर्ज हुई है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी व कोटा में पार्वती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : दिल्ली में होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात
राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के अधिकारियों ने आम जन को मानसून जनित हादसों से सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी