जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस से रविवार (28 जून, 2020) को पांच और मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 396 हो गयी. राज्य में संक्रमण के 175 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17,119 हो गयी है. इनमें से 3,297 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पांच मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 396 हो गयी है. भरतपुर में दो, जयपुर, झुंझुनूं एक-एक मरीज की मौत हो गयी. एक मरीज दूसरे राज्य का था.
उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 157 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 41, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 25 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.
Also Read: कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में 9 और मौत, 127 नये मामले सामने आये
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये. इनमें बीकानेर में 44,जयपुर में 26, झुंझुनूं में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में नौ, राजसमंद-कोटा में पांच-पांच, बाड़मेर में चार मामले सामने आये.
उदयपुर में दो और करौली में एक नया मामला सामने आया. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नये मामले सामने आये, जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है. यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आये हैं.
Also Read: खेती से मोह भंग हो रहा है राजस्थान के युवाओं का! राज्यपाल कलराज मिश्र ने कही यह बात
एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 2,03,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 3,09,712 लोग स्वस्थ हो गये हैं. एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. आइसीएमआर के अनुसार, 27 जून तक देश में 82,27,802 नमूनों की जांच की गयी और शनिवार को 2,32,095 नमूनों की जांच हुई.
रविवार सुबह तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओड़िशा तथा पुड्डुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Mithilesh Jha
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट