Rajasthan News : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया है. अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी दोबार से सरकार गिराने की साजिश कर रही है, लेकिन इसबार भी उसकी कोशिश कामयाब नहीं होगी.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि अमित शाह कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. गहलोत ने कहा कि सरकार नहीं गिरेगी. उन्होंने इसी के साथ एक मुलाकात का भी जिक्र किया.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री मंत्री पेट्रोलियम मिनिस्टर से मिलते हैं और सरकार गिराने का प्लान बनाते हैं. हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इससे सावधान रहना होगा. बीजेपी की जाल में नहीं फंसना है. बीजेपी 5 राज्यों में निर्वाचित सरकार को गिरा चुकी है.
बीजेपी ने किया पलटवार- अशोक गहलोत के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत जी बार-बार अपनी सत्ता हिलने के डर से.भेड़िया आया-भेड़िया आया जैसी कहावत को अपनाकर बीजेपी पर तोहमत लगा रहे हैं. अब जनता प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह को समझ चुकी है एवं इस सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष की पार्टी है और उसने अपने बूते पर कार्यालय निर्माण का जिम्मा लिया है. 50 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने कार्यालयों के निर्माण की बजाए उनके नेताओं ने अपने घरों का निर्माण किया और आज वह हमसे जवाब मांगते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट