Rajasthan News: मोदी कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच राजस्थान में भी अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जुलाई के अंत तक कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है. राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर देर रात अजय माकन और सीएम अशोक गहलोत के बीच मंत्रणा हुई.
रिपोर्ट के अनुसार प्रभारी महासचिव अजय माकन कल देर रात अशोक गहलोत से मुलाकात की. माकन ने राज्य में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति पर सीएम से चर्चा की. बताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार का सुलहनामा तैयार किया जाएगा.
सचिन पायलट पहले ही सौंप चुके हैं नाम- राजनीतिक गलियारों की चर्चा की मानें तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने खेमे के मंत्रियों का नाम पहले ही सौंप चुके हैं. पायलट कैंप से दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा का नाम है. वहीं पायलट गुट ने चार नेताओं को संसदीय सचिव बनाने की भी मांग रखी है.
विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों का कटेगा पत्ता- बताया जा रहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है. इसके लिए अशोक गहलोत ने परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. हालांकि हटाए जाने वाले मंत्रियों का नाम पहले दिल्ली भेजा जाएगा.
बताते चलें कि राजस्थान में पिछले एक साल से लगातार कैबिनेट विस्तार टल रहा है. कोरोना और पंचायत चुनाव की वजह से इस साल भी अब तक विस्तार नहीं हो पाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद जुलाई के अंत तक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
Also Read: पारस को मंत्री बनाने की चर्चा के बीच चिराग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कैबिनेट विस्तार को लेकर किया ये आग्रह
Posted By : Avinish Kumar Mishra