Heavy Rain Rajasthan: गरज-चमक के साथ झमामझ बारिश, उफान पर नदियां, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Heavy Rain Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राज्य की कई नदियां उफान पर हैं और पानी निकालने के लिए बांधों के गेट खोलने पड़े हैं.

29071 Pti07 29 2025 000108A
Heavy rain rajasthan, symbolic

कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर और टोंक में भारी बारिश से जन जीवन बेहाल है. इन जिलों में बारिश का सबसे अधिक प्रभाव दिख रहा है.

29071 Pti07 29 2025 000045A
Heavy rain rajasthan, symbolic

कई बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में बसे गांव जलमग्न हो गए हैं.

29071 Pti07 29 2025 000248B
Heavy rain rajasthan, symbolic

प्रदेश की परवन नदी के उफान पर होने के कारण बारां-झालावाड़ राजमार्ग भी बंद है. झालावाड़ में भवानी मंडी के कई गांव रेवा नदी के उफान पर होने के कारण जलमग्न हो गए हैं.

28071 Pti07 28 2025 000192A
Heavy rain rajasthan, symbolic

भारी बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर और दौसा में हुए हादसों में स्कूल, घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उदयपुर के कोटड़ा की पीपला ग्राम पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे सोमवार रात ढह गए.

29071 Pti07 29 2025 000367A
Heavy rain rajasthan, symbolic

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अटरू में 109.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

29071 Pti07 29 2025 000356B
Heavy rain rajasthan, symbolic

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी, अति भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

29071 Pti07 29 2025 000044B
Heavy rain rajasthan, symbolic

आईएमडी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने साथ ही बीकानेर के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

29071 Pti07 29 2025 000208A
Heavy rain rajasthan, symbolic

आईएमडी के मुताबिक बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रह सकता है.

29071 Pti07 29 2025 000055B
Heavy rain rajasthan, symbolic