राहुल गांधी ने किया पांच गारंटी का वादा
राहुल गांधी ने सभा में बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम पांच ऐतिहासिक काम करेंगे. युवाओं के लिए भर्ती भरोसा. 30 लाख खाली पद भरना, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा व युवा रोशनी के तहत जिलों में स्टार्टअप के लिए 5000 करोड़ रुपए… उन्होंने कहा कि ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा, आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है. आपके साथ हम खड़े हैं.
राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा से कहा कि हमारे घोषणापत्र में हमने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान की है. जनसंख्या के हिसाब से दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भारत का लगभग 90 फीसदी हिस्सा हैं. लेकिन, अगर हम संस्थानों और बजट को देखें, तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है. राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा था? नहीं, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं. संदेश उन्हें बताया गया कि आप राष्ट्रपति हो सकते हैं लेकिन आपको राम मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह में कोई गरीब, बेरोजगार, किसान या मजदूर नहीं था. दो भारत हैं, एक 5 फीसदी का है और एक बाकियों में से है.
गरीबों के साथ खड़ी रही है कांग्रेस- खरगे
राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी है तब उसने हमेशा गरीबों को ध्यान में रखकर काम किया है. खरगे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में देश का संविधान बनाया गया और आज उस संविधान से ही सभी लोगों को सहूलियत मिल रही है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Rameshwaram Cafe Blast: सुराग बताने वाले को मिलेगा 10 लाख रुपये का नकद इनाम, NIA ने किया ऐलान