कई परियोजनाओं का PM Modi करेंगे उद्घाटन
अपने दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के एलपीजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. बता दें, यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडर वितरित करेगा. इससे कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष करीब 0.5 मिलियन टन कटौती करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी अन्य जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें, दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर एनएच-12 पर चार लेन की सड़क का उद्घाटन शामिल है. इस परियोजना को 1480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है.
रेलवे परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
पीएमओ ने कहा कि इससे कोटा और झालावाड़ जिलों में परिवहन को आसान बनाने में मदद मिलेगी. सवाई माधोपुर में रेलवे ओवरब्रिज को दो लेन से चार तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी अपने दौरे में कई रेलवे परियोजनाओं, पर्यटन सुविधाओं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा के एक स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे.
मध्य प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन
राजस्थान से साथ-साथ पीएम मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश का भी दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इसे करीब 11895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. बयान में कहा गया है कि वह 1880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हर परिवार के लिए पक्का मकान सुनिश्चित करने के अपने दृष्टिकोण के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural) के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के गृह प्रवेश समारोह की शुरुआत करेंगे.
Also Read: PM Narendra Modi : जानिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात, कौन जारी करता है ब्लू बुक …
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का उद्घाटन
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban) के तहत करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों का भी उद्घाटन करेंगे.सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने पर सरकार के ध्यान के हिस्से के रूप में पीएम मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा. पीएम मोदी मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुरुआत करेंगे. बता दें, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
भाषा इनपुट से साभार