राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से भूचाल आ गयी है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गयी है. पायलट ने अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगा दिया है. दरसअल राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी. जिसके बाद सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा दिया.
सचिन ने गहलोत पर लगाया गंभीर आरोप
मंगलवार को राजस्थान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत की बड़ाई किए जाने पर सचिन पायलट ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने जो बयान दिए, जो बड़ाइयां कीं, मैं समझता हूं कि यह एक बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने इसी तरह सदन में गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद का घटनाक्रम हम सबने देखा है. लिहाजा हमें इस घटनाक्रम को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
Also Read: Rajasthan News: स्टांप पेपर पर बेटियों का सौदा, एक्शन में NHRC, राजस्थान सरकार को दिया नोटिस
गहलोत ने सचिन पायलट को दे दी ऐसी नसीहत
सचिन पायलट की टिप्पणी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है. हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें.
गहलोत ने मोदी की तारीफ नहीं की, उन्हें आईना दिखाया : कांग्रेस
कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदर्भ में सचिन पायलट के बयान को लेकर कहा कि गहलोत ने भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं की, बल्कि उन्हें आईना दिखाया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि गहलोत जी सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उसी मंच से जब गहलोत ने कहा कि मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो नेहरू, मौलाना आजाद, अम्बेडकर और सरदार पटेल का देश है और जहां 70 साल बाद भी लोकतंत्र जिंदा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि गहलोत जी ने मोदी जी की तारीफ नहीं की, बल्कि उनको आईना दिखाया है.
गहलोत की तारीफ में क्या बोले थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, मुख्यमंत्री के नाते अशोक गहलोत जी और हम साथ-साथ काम करते रहे और अशोक जी मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे सीनियर थे.. सबसे सीनियर मुख्यमंत्रियों में हैं और अब भी जो मंच पर बैठे हैं उनमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में एक हैं.
मोदी की तारीफ में गहलोत ने क्या दिया था बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसी कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश है. यहां 70 साल के बाद भी लोकतंत्र जिंदा रहा है.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट