Rajasthan coronavirus news : राजस्थान में कोरोना से 89 की मौत, 3158 मामलों में 1525 मरीज हो चुके स्वस्थ
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan coronavirus ) संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है. इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है, जबकि 1525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1544 हैं.
By Panchayatnama | May 6, 2020 12:22 PM
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan coronavirus) संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है. इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है, जबकि 1525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1544 हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में छह और संक्रमितों की मौत हुई. वहीं कोटा और जोधपुर में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लॉकडाउन-3 के नियमों का अनेक स्थानों पर पालन नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रदेशवासियों से इन सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. मिश्र ने कहा कि देखा गया कि अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. यह दुःखद एवं चिंता का विषय है.