इन नामों को किया गया शामिल
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पर ही पार्टी का दारोमदार है. इसके अलावा लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल है.
इससे पहले बीजेपी ने ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. बृहस्पतिवार को जारी हुई सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ अपने उम्मीदवारों नामों की घोषणा भी कर दी है. पार्टी की इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं और उसने अपने मौजूदा आठ विधायकों को एक बार फिर मौका दिया है. इस सूची में पार्टी ने सरदारपुरा (जोधपुर) सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है जहां कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. राठौड़ जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष हैं.
बीजेपी के अजीत सिंह मेहता देंगे सचिन पायलट को टक्कर
वहीं टोंक सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ भाजपा ने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है. मेहता 2013 में टोंक सीट से विधायक रह चुके हैं. पार्टी ने हाथोज धाम के धर्मगुरु बालमुकुंद आचार्य को हवामहल सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. पार्टी ने जिन मौजूदा विधायकों को इस सूची में टिकट दिया हैं उनमें सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, फलोदी से पब्बाराम विश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल, कपासन से अर्जुन लाल जीनगर, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल व लाडपुरा से कल्पना देवी शामिल हैं.
भाषा इनपुट से साभार
Also Read: India vs Sri Lanka: मुंबई में फिर चला शुभमन का बल्ला, जानें क्या है गिल और सारा तेंदुलकर की केमेस्ट्री