Rajasthan Polls: महंगा पड़ा बयान! प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग की नोटिस, 16 नवंबर तक देना है जवाब

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रियंका गांधी को गुरुवार रात आठ बजे तक अपने बयान पर सफाई देने को कहा है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि प्रियंका ने यह निराधार और झूठा दावा किया है

By Pritish Sahay | November 14, 2023 9:28 PM
feature

Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में कथित रूप से असत्यापित और गलत बयान देने के लिए आज यानी मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत की थी कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में झूठे और असत्यापित बयान दिए थे. बीजेपी के आरोप पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस दिया है.

16 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा
चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रियंका गांधी को गुरुवार रात आठ बजे तक अपने बयान पर सफाई देने को कहा है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में  कहा था कि प्रियंका ने यह निराधार और झूठा दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर दिया है. बता दें, प्रियंका ने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है. 

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘कांग्रेस के पास देने के लिए सिर्फ विरोध…’ MP के शाजापुर से गरजे PM Modi, कहा- 3 दिसंबर को फिर मनेगी दिवाली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version