राजस्थान में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

कार में सवार एक ही परिवार के नौ लोग एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

By Agency | October 29, 2023 10:06 AM
feature

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मोगा राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हनुमानगढ़ शहर थाना क्षेत्र की है.

थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि मेगा राजमार्ग पर नोरंगदेसर के पास कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत में कार सवार परमजीत कौर (60), खुशविन्द्र सिंह (25) उनकी पत्नी परमजीत कौर (22), बेटा मनजोत सिंह (पांच), रामपाल (36) उनकी पत्नी रीना (35), पुत्री रीत (12) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रामपाल के बेटे आकाशदीप सिंह (14) और खुशविन्द्र सिंह की बेटी मनराज कौर (दो) को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है.

Also Read: ED Raid : राजस्थान में चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी, गुस्से में कांग्रेस, गहलोत और खरगे ने कह दी बड़ी बात

उन्होंने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के नौ लोग एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version