रिपोर्ट- अंजली
Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में मानसून की बारिश चरम पर है. कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कोटा में चंबल नदी पर बने कोटा बैराज डैम के फाटकों को खोल दिया गया है. डैम के 5 फाटकों को खोलकर करीब 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश
राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है. बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, अजमेर, बूंदी समेत कई जिले पानी-पानी हैं. कोटा में चंबल नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से कोटा बैराज डैम के फाटकों को खोल दिया गया है. बैराज के 5 गेट से करीब 75,186 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के 4 गेट को 15-15 फीट और 1 गेट को 5 फीट खोला गया है. बारिश के चलते सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं. कई घरों, खेतों और अंडरपास में भी पानी भर गया है.
VIDEO | Rajasthan: Five gates of Kota barrage opened amid heavy rain; 75,000 cusecs water released.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3hOkVw4rNh
जारी रह सकता है बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, एक मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बुधवार को भी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 199.0 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई.
कई इलाकों में बाढ़ के हालात
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसी वजह से राजस्थान में तेज बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट