भारी बारिश से पानी-पानी राजस्थान, कोटा बैराज डैम के खोले गए फाटक, रेलवे ट्रैक में भरा पानी

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है. बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, अजमेर, बूंदी समेत कई जिले पानी-पानी हैं. कोटा में चंबल नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से कोटा बैराज डैम के फाटकों को खोल दिया गया है.

By Pritish Sahay | July 2, 2025 5:22 PM
an image

रिपोर्ट- अंजली

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में मानसून की बारिश चरम पर है. कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कोटा में चंबल नदी पर बने कोटा बैराज डैम के फाटकों को खोल दिया गया है. डैम के 5 फाटकों को खोलकर करीब 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश

राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है. बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, अजमेर, बूंदी समेत कई जिले पानी-पानी हैं. कोटा में चंबल नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से कोटा बैराज डैम के फाटकों को खोल दिया गया है. बैराज के 5 गेट से करीब 75,186 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के 4 गेट को 15-15 फीट और 1 गेट को 5 फीट खोला गया है. बारिश के चलते सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं. कई घरों, खेतों और अंडरपास में भी पानी भर गया है.

जारी रह सकता है बारिश का दौर

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, एक मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बुधवार को भी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 199.0 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई.

कई इलाकों में बाढ़ के हालात

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसी वजह से राजस्थान में तेज बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version