Rajasthan News : सीने में दर्द के बाद बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा को अस्पताल में कराया गया भर्ती, निधन
Rajasthan News : राजस्थान से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा का निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
By Amitabh Kumar | August 8, 2024 8:33 AM
Rajasthan News : राजस्थान के उदयपुर की सलूम्बर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक अमृत लाल मीणा का बुधवार रात निधन हो गया. 65 वर्ष के बीजेपी नेता का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. पार्टी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीने में दर्द होने के बाद मीणा को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया. मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से दुखी हूं…यह बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.