Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों को खदान से बाहर निकाला जा सका है.
कई लोगों को लगी गंभीर चोट
झुंझुनू की कोलिहान खदान की लिफ्ट गिरने से हुए हादसे के बाद सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि हादसे में कई लोग गंभी रूप से घायल हो गये हैं. झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकी सुरक्षित हैं. झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर थी और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.
#WATCH | Rajasthan | Jhunjhunu's Kolihan mine lift collapse: Nursing Staff of Jhunjhunu Government Hospital, Shishram says "Some people have suffered fractures in hands and some in legs. Everyone is safe. Three people are seriously injured, the rest are safe. The rescue operation… pic.twitter.com/GugXMoxvac
— ANI (@ANI) May 15, 2024
लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुआ था हादसा
बता दें, राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में बीते मंगलवार रात को कर्मियों की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूट गई थी. जिसके बाद सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये. कर्मियों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया.
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि घटना उस समय हुई जब सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी कोलिहान खदान से ऊपर आने वाले थे. उसी दौरान कर्मियों को खदान से ऊपर लाने के लिये उपयोग में आने वाली लिफ्ट की छत टूटने के कारण लगभग 14 लोग कई सौ मीटर की गहराई में फंस गए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने लिखा की झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली. संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का उन्होंने निर्देश. हालांकि सभी को सुरक्षित खदान से निकाल लिया गया है.
झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 15, 2024
संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के…
विधायक ने की अधिकारियों से बात
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की. उन्हें वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पिंजरे की रस्सी टूटने से वह नीचे गिर गया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान शुरू हो गया है. इस बीच करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद फंसे अधिकारियों को खदान से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया. मैंने सभी को फोन किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट