Rajasthan News: सचिन पायलट गुट के बाद अब ‘टीम-19’ ने बढ़ाई अशोक गहलोत की टेंशन, पढ़ें वजह

Rajasthan Ashok Gehlot Political Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. सचिन पायलट गुट की बगावत के बाद अब 19 युवा नेताओं ने हल्लाबोल कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के 19 नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी नेता सोनिया गांधी से मिलने के लिए कांग्रेस दफ्तर पर डेरा जमा दिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 4:20 PM
feature

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. सचिन पायलट गुट की बगावत के बाद अब 19 युवा नेताओं ने हल्लाबोल कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के 19 नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी नेता सोनिया गांधी से मिलने के लिए कांग्रेस दफ्तर पर डेरा जमा दिया है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुभाष खंडेला, मनीष यादव सहित कई कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के फैसले के खिलाफ दिल्ली पहुंच गए हैं. इन नेताओं का कहना है कि निर्दलीय विधायकों की वजह से राज्य में पुराने कांग्रेस के नेता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार में हिस्सेदारी की बजाय निर्दलीय के हाथों में पूरा संगठन दे दिया गया है.

कांग्रेस नेता सुभाष खंडेला ने आरोप लगाया कि 15 सीटों पर चुनाव हारे प्रत्याशियों ने कांग्रेस हाईकमान से मांग की कि निर्दलीय और बसपा वाले विधायकों को संगठन में तवज्जो देकर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या की जा रही है. वहीं मनीष यादव ने कहा कि हमें सत्ता में हिस्सेदारी न मिले कोई बात नहीं लेकिन जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया उनका उत्पीड़न न हो.

निर्दलीय विधायकों का हुआ था जुटान- इससे पहले, जयपुर के एक होटल में 12 निर्दलीय विधायकों का जुटान हुआ था. सभी विधायकों ने इसमें अशोक गहलोत के खिलाफ आस्था व्यक्त किया. विधायकों ने कहा कि राजस्थान में सरकार बढ़िया तरीके से चल रही है और हम लोग सरकार के साथ हैं.

Also Read: पंजाब के बाद सुलझेगा राजस्थान कांग्रेस का विवाद? कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच फंसा है पेंच

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version