सीकर में गर्भवती पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, थाने पहुंच किया जुर्म कबूल
सीकर : राजस्थान के सीकर के धोद थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पति की हत्या कर दी और शव को अपने घर के पीछे जमीन में गाड़ दिया. इसके बाद वह थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी महिला पति के विवाहेत्तर संबंध से नाराज थी. इसका पता चलने पर उसने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी.
By Agency | June 3, 2020 12:26 PM
सीकर : राजस्थान के सीकर के धोद थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पति की हत्या कर दी और शव को अपने घर के पीछे जमीन में गाड़ दिया. इसके बाद वह थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी महिला पति के विवाहेतर संबंध से नाराज थी. इसका पता चलने पर उसने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी.
पति की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा
सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला ने बताया कि भैरुंपुरा जागीर गांव में गर्भवती महिला सरोज बलाई (27 वर्ष) ने मंगलवार को अपने पति महावीर बलाई (30) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने पति का शव घर के पीछे जमीन में गाड़ दिया. हत्या करने के बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को हत्या के बारे में पूरी जानकारी दी.
नौ महीने की गर्भवती है सरोज
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार धोद थाना के पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी महिला सरोज नौ महीने की गर्भवती है. वह अपने पति के विवाहेत्तर संबंध से काफी नाराज थी. गुस्से में आकर उसने अपने पति की हत्या कर उसके शव को जमीन में गाड़ दिया. इसके बाद वह थाने आ गयी और हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.