Home Badi Khabar राजस्थान : कोरोना से जंग हार गई बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी, पीएम मोदी ने जताया शोक

राजस्थान : कोरोना से जंग हार गई बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी, पीएम मोदी ने जताया शोक

0
राजस्थान : कोरोना से जंग हार गई बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी, पीएम मोदी ने जताया शोक

Rajasthan News : राजस्थान के राजसंमद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना के कारण निधन हो गया है. किरण माहेश्वरी बीते कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट थी. किरण माहेश्वरी को मेवाड़ में दीदी के नाम से भी जाना जाता था.

किरण माहेश्वरी की निधन पर पीएम ने शोक जताया है पीएमओ की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि किरण माहेश्वरी के निधन पर पीएम ने दुख जताया है. पीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है, ‘किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहें, उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को हाशिए पर लाने के लिए कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

लोकसभा स्पीकर ने जताया दु:ख – किरण माहेश्वरी की निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ने भी दुख जताया है. लोकसभा स्पीकर ने लिखा, ‘राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन किरण माहेश्वरी जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ.’

Also Read: Coronavirus in Rajasthan: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में अब 800 रुपये में होगी कोरोना की RT-PCT जांच

Posted By : Avinish Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version