Rajasthan Weather : इस सप्ताह राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather : राजस्थान में भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
By Amitabh Kumar | July 15, 2024 2:22 PM
Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस सप्ताह मानसून सक्रिय रहने और कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो, सोमवार को बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी ओडिशा तट पर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है. मानसून ‘ट्रफ लाइन’ जैसलमेर, कोटा से होकर गुजरती नजर आ रही है.
मौसम विभाग ने कहा कि एक और नया, कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है. मानसून गर्त या ट्रफ लाइन एक लम्बा, निम्न दाब का क्षेत्र है जो पाकिस्तान के ऊपर से लेकर बंगाल की खाड़ी के मुख्य भाग तक फैल चुका है. यह मानसून परिसंचरण की अर्ध-स्थायी विशेषताओं में से एक है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं 17-18 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. वहीं 17-19 जुलाई के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश में बढ़ोतरी होने तथा 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.