Rajasthan News: तो सचिन पायलट को कांग्रेस में मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी? Congress में फेरबदल से पहले अटकलें शुरू

sachin pilot congress:कांग्रेस संगठन में फेरबदल से पहले राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जाने लगी है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कोई बड़ा पद मिल सकता है. वहीं गहलोत खेमा भी कांग्रेस संगठन फेरबदल से पहले सक्रिय हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2021 12:44 PM
feature

Congress News: कांग्रेस संगठन में फेरबदल से पहले राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जाने लगी है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कोई बड़ा पद मिल सकता है. वहीं गहलोत खेमा भी कांग्रेस संगठन फेरबदल से पहले सक्रिय हो गया है.

राजनितिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी में महासचिव बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को प्रियंका गांधी के साथ यूपी का प्रभार दिया जा सकता है. यूपी में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. वहीं कहा जा रहा है कि सचिन पायलट सचिन पायलट को मीडिया विभाग की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

कांग्रेस संगठन में होना है बदलाव– सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव को बदला जाएगा. इनमें गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और बिहार महत्वपूर्ण है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के चुनाव से पहले इस तरह के बदलाव को लेकर कयासबाजी शुरू हो चुका है.

पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद समीक्षा- बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद कांग्रेस पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद ही कांग्रेस में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही थी. अब पार्टी यूपी और पंजाब में चुनाव से पहले बदलाव करने जा रही है.

Also Read: Rajasthan Cabinet Expansion:…तो इस दिन होगा राजस्थान मे कैबिनेट विस्तार? कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version