क्या दिल्ली का खौफनाक श्रद्धा हत्याकांड और फिर शव के टुकड़े कर उसे जंगल में फेंक देना कई और लोगों के लिए सबूत मिटाने का रास्ता बनता जा रहा है. क्योंकि श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही राजस्थान में एक आरोपी ने अपनी ताई की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर उसे जंगल में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. लेकिन इस परे प्रकरण ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
युवक ने हथौड़े से की ताई की हत्या: मामला राजस्थान के जयपुर का है. जहां अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास नाम के एक युवक को किसी बात को लेकर अपनी ताई से विवाद हो गया. घटना के बाद आरोपी युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने लोहे का हथौड़ा मारकर अपनी ताई की हत्या कर दी. घटना के समय घर पर कोई नहीं था.
शव के कर दिये कई टुकड़े: हत्या के बात सजा पाने से बचने के लिए उसने शव को ठिकाने लगाने की सोची. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे श्रद्धा हत्याकांड याद आया. इसी के बाद आरोपी ने शव को मार्बल कटर से कई टुकड़ों में काट दिया. आरोपी ने बताया कि पत्थर काटने वाले कटर से अनुज ने शव के आठ से दस टुकड़े कर उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव के कई टुकड़े बरामद भी कर लिए हैं.
पुलिस में लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट: ताई की हत्या के बाद आरोपी ने पहले उनके शव को कई टुकड़ों में काटा, फिर जंगल में फेंक दिया. इसके बाद अगल-बगल के लोगों के साथ मिलकर उसने ताई को ढ़ूंढ़ने का नाटक किया. इसके बाद उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर दी. आरोपी ने रिपोर्ट में कहा कि उसकी ताई सरोज शर्मा दोपहर बाद दो-तीन बजे घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी, जो अभी तक घर वापस नहीं आई है. बता दें. सरोज शर्मा कैंसर से भी पीड़ित थीं.
पुलिस को आरोपी पर हुआ शक: वहीं, गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जांच करने पहुंची पुलिस को जांच के दौरान परिवादी पर ही शक हुआ. इस पर सरोज शर्मा की पुत्रियों को बुलाकर उसके फ्लैट की गहनता से जांच की गई. मामला संदिग्ध लगने पर अनुज शर्मा की तलाश की गई तो पता चला कि वह गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद 13 दिसंबर को घर से हरिद्वार और दिल्ली चला गया था. पुलिस ने आरोपी को रूट लोकेशन के आधार बीच रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया.
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूला गुनाह: पुलिस ने जब अनुज शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की तो अनुज ने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार कर उनकी हत्या से लेकर शव को काटने और ठिकाने लगाने की बात कबूल ली. आरोपी का कहना है कि 11 दिसंबर को दोपहर में ताई ने उसे बाहर जाने से रोका जिस पर वह तैश में आ गया और उसने उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आया यह विचार: आरोपी ने पूछताछ में बताया की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का विचार उसे दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्या कांड के कारण आया. शव को काटने के लिए वो दुकान से पत्थर काटने वाला एक कटर खरीदकर लाया, इसके बाद बाथरूम में शव के कई टुकड़े कर उन्हें सूटकेस और बाल्टियों में भरकर अलग अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या और वारदात में शामिल सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है.
भाषा इनपुट के साथ
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट