कोविड-19 ड्यूटी छोड़ किसी अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाये जायेंगे राजस्थान के शिक्षक

जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में एक आदेश जारी किया है. इसके तहत कोरोना महामारी को छोड़ किसी गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी अभी नहीं लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के संज्ञान में गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को लगाये जाने का मामला आने के बाद उन्होंने पहल की. इसके बाद आदेश जारी किया गया.

By Agency | June 6, 2020 9:47 AM
an image

जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में एक आदेश जारी किया है. इसके तहत कोरोना महामारी को छोड़ किसी गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी अभी नहीं लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के संज्ञान में गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को लगाये जाने का मामला आने के बाद उन्होंने पहल की. इसके बाद आदेश जारी किया गया.

मामला संज्ञान में आने पर की पहल

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के समक्ष राज्य के कुछ स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाये जाने के प्रकरण सामने आये थे. श्री डोटासरा ने इस पर संज्ञान लिया और इस संबंध में निर्देश जारी किया. उन्होंने शिक्षकों की जिलाधिकारियों व जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना योद्धा के अलावा अन्य शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाये जाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता से किया. श्री गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.

आदेश का सख्ती से हो पालन

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के अतिरिक्त अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगायी जाये. उन्होंने इन आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version