राजस्थान बीजेपी के पोस्टर में वसुंधरा राजे की ‘वापसी’, जन आशीर्वाद यात्रा में भी हो सकती हैं शामिल

Vasundhara Raje latest news: जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत के लिए राजस्थान बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर में वसुंधरा राजे सिंधिया की भी तस्वीर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 2:47 PM
an image

राजस्थान बीजेपी में सियासी घमासान अब सुलह की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर में वसुंधरा राजे की तस्वीर भी लगाई गई है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि राजस्थान बीजेपी कार्यालय के बाहर पोस्टर में वसुंधरा राजे की तस्वीर को हटा दिया गया था.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत के लिए राजस्थान बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर में वसुंधरा राजे सिंधिया की भी तस्वीर है. वसुंधरा राजे के साथ ही इस पोस्टर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हैं.

जन आशीर्वाद यात्रा में हो सकती हैं शामिल – बीजेपी सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो सकती हैं. हालांकि इसपर तारीख और जगह का खुलासा अभी नहीं हुआ है. बीजेपी की ओर से पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाला जाता है.

पोस्टर विवाद पर वसुंधरा ने दिया था बयान– बीजेपी के भीतर पोस्टर विवाद पर वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया था. वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) ने झालवाड़ में कहा था कि मैं लोगों के दिलों में राज करती हूं, मुझे पोस्टर से क्या मतलब है. वसुंधरा के इस बयान के बाद बीजेपी के अंदरुनी हलकों में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई थी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version