हंसते-खेलते जिन बच्चों को भेजा था स्कूल, वे नहीं रहे, रोते-बिलखते मलबा हटाते हुए मां-बाप, वीडियो देखकर नहीं रुकेंगे आंसू

Watch Video: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक स्कूल की छत ढहने से 3 से 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हुए. जिसके बाद मलबा हटाकर बच्चों को ढूंढते हुए परिजनों का वीडियो सामने आ रहा है. देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | July 25, 2025 11:15 AM
an image

Watch Video: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 25 जुलाई को पिपलोदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिर गई. इस घटना में तीन से चार छात्रों की मौत हुई है, जबकि कई छात्र घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

इस घटना से जुड़े कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सभी मिलकर मलबा हटाने में लगे हुए हैं. वीडियो में लोगों का रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. सभी की आंखें नम हैं और परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा है कि जिन बच्चों को उन्होंने अपने हाथों से तैयार कर हंसता-खेलता पढ़ने भेजा था, वे कुछ घंटों बाद ही मलबे में दबकर जिंदगी के लिए जंग लड़ेंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के बाहर बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी घंटों से बस इस आशा में खड़े हैं कि वे भाई-बहन, पोते-पोतियों और बच्चों को देख सकते हैं. आंसुओं से भरी आंखों के साथ बच्चों के परिजन उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Free Trade Agreement : कार, कपड़े, व्हिस्की भारत में होंगे सस्ते, पढ़ लें काम की बात

यह भी पढ़े: Supreme Court: 18 से कम उम्र में यौन संबंध पर सरकार सख्त, सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version